जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हैं. हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने घटना के विरोध में आज बंद बुलाया है. लोग मांग कर रहे हैं कि आतंक के इस चेहरे को नेस्तनाबूद किया जाए. आतंकियों के नापाक इरादों ने अब सारी सीमाओं को लांघ दिया है.
पूरी घाटी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती गई है. घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों की खोजबीन हो रही है. सेना के जवान के साथ-साथ पैरा कमांडो तक को पहलगाम में उतार दिया गया है. घटना के करीब 24 घंटे बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है.
खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकी पिछले एक साल से जम्मू-कश्मीर में सक्रिय थे और इन्हीं आतंकियों ने मई 2024 में पुंछ में वायु सेना के काफिले पर हुए हमले को भी अंजाम दिया था. सूत्रों के मुताबिक, जुलाई 2024 में इन आतंकियों ने जम्मू से कश्मीर की तरफ मूवमेंट किया था और फिर ये श्रीनगर के डाचीगाम जंगल क्षेत्र में जाकर छिप गए थे. दिसंबर 2024 में सुरक्षा बलों ने इस इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन उस दौरान तीन आतंकी भागने में सफल हो गए थे.
उन्ही आतंकियों ने दिया अटैक को अंजाम
अब जांच में सामने आया है कि पहलगाम हमले को उन्हीं बचे हुए आतंकियों ने अंजाम दिया, जिसमें उन्हें उनके पाकिस्तानी हैंडलर की मदद मिली. इस हमले का मास्टरमाइंड ‘अबू तालाह’ को बताया जा रहा है, जो पाक अधिकृत कश्मीर से आतंकियों को निर्देश दे रहा था. वर्तमान में डाचीगाम के जंगलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है और आशंका है कि आतंकी अब भी इसी इलाके में छिपे हुए हैं.
घाटी के जंगलों में उतरे पैरा कमांडो
सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमें ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं. सुरक्षा एजेंसियां इस हमले को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं और आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार ऑपरेशन किए जा रहे हैं.
रक्षा मंत्री बोले- छोड़ेंगे नहीं, जवाब को दुनिया देखेगी
पहलगाम हमले के बाद रक्षा मंत्रा राजनाथ सिंह का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कुछ ही समय में जोरदार जवाब मिलेगा. ऐसा जवाब दिया जाएगा कि दुनिया देखेगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. किसी भी सूरत में हम डरने वाले नहीं हैं. भारत को डराया नहीं जा सकता है. हम इस घटना के तह तक जाएंगे. आतंक के खिलाफ हमारा जीरो टॉलरेंस है.