Defense Minister Rajnath Singh strong warning to perpetrators behind Pahalgam Terror attack

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले पर आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने सख्त लफजों में कहा है कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म को निशाना बनाकर कायराना हमला किया है. इसमें हमारे देश ने कई निर्दोष नागरिकों को खोया है. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, हम सिर्फ उन लोगों तक ही नहीं पहुंचेंगे. बल्कि उन लोगों तक भी पहुंचेंगे जो पर्दे के पीछे बैठकर भारत की धरती पर नापाक साजिश रची है.

राजनाथ सिंह ने बुधवार को दिल्ली में भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह पर स्मृति व्याख्यान देते हुए आतंकियों को ललकारा है. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि इस घोर अमानवीय कृत्य ने हम सभी को गहरे शोक और दर्द में डुबो दिया है. सबसे पहले मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. इस दुखद समय में पूरा देश उनके साथ एकजुट है.

इसका जवाब जोरदार तरीके से दिया जाएगा- रक्षा मंत्री

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी टेररिज्म के खिलाफ जीरो टोलरेंस की पॉलिसी है. भारत का एक-एक नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है. भारत एक इतनी पुरानी सभ्यता और इतना बड़ा देश है, जिसको ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता है. ऐसी हरकतों का जवाब, हमले के जिम्मेदार लोगों को आने वाले कुछ ही समय में जोरदार तरीके से दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘ मैं इस मंच से देशवासियों को आश्वस्त करता हूं, कि घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो जरूरी और उपयुक्त होगा. और हम सिर्फ उन्हीं लोगों तक नहीं पहुंचेंगे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. हम उन तक भी पहुंचेंगे, जिन्होंने परदे के पीछे बैठकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं.’

सेना प्रमुखों के साथ राजनाथ सिंह ने की बैठक

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए कायराना आंतकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हुई है. आतंकियों की इस नापाक हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री और राजनाथ सिंह तक इसको लेकर लगातार सुरक्षा बैठक कर रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह हमले पर एक हाईलेवल बैठक की, इसमें नौसेना प्रमुख, वायुसेना प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सीडीएस अजित डोभाल भी शामिल थे. वहीं, शाम 6 बजे इस पर कैंद्रीय सुरक्षा समिती की बड़ी बैठक होनी है.

Leave a Comment